हरिद्वार
प्रथम चरण की वोटिंग के बाद स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीन, 3 लेयर व 66 सीसीटीवी कैमरों की नजर से की जा रही ईवीएम मशीनों की निगरानी हरिद्वार

पहले चरण की वोटिंग के बाद हरिद्वार के बीएचईएल स्थित केंद्रीय विद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच 4 जून तक ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में बंद रहेंगी। ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए तीन लेयर की सुरक्षा तैनात की गई है। साथ ही 66 सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी ईवीएम मशीनों की निगरानी की जा रही है। प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी 4 जून तक स्ट्रांग रूम के बाहर बने कंट्रोल रूम से ईवीएम मशीनों की सुरक्षा की निगरानी कर सकेंगे। इसके लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं।