गन्ना मूल्य को लेकर किसानों ने सीएम का आभार जताया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहें। जहां हेलीपैड पर गन्ना मूल्य को लेकर किसानों ने सीएम का आभार जताते हुए उनका स्वागत किया। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार किसानों की हितैषी सरकार है और गन्ने के मूल्य को लेकर किसानों के हितों को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी किसानों के हितों में निर्णय लेते रहेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुंभ 2027 को लेकर कहा कि इस कुंभ में सभी संतो को जुड़ना चाहिए क्योंकि इससे पहले 2021 का कुंभ कोविड की भेंट चढ़ गया था, इसलिए इस बार इसे दिव्य और भव्य मानने का फैसला लिया गया। जिसमें सभी को जुड़ना चाहिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने SIR को लेकर विरोध कर रही विपक्षी पार्टियों पर पटलवार करते हुए कहा कि उनका विरोध केवल विरोध के लिए है जबकि देश की जनता हर चुनाव में उन्हें सबक सिखाती रही है और आगे भी जो भी चुनाव होंगे उसमें भी उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी।