अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर देहरादून कूच कर रहे किसान बैठे धरने पर
हरिद्वार
हरिद्वार से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित ऊर्जा भवन में विरोध प्रदर्शन करने जा रहे किसानों को एक दिन पूर्व हरिद्वार के बहादराबाद स्थित टोल प्लाजा पर रोका गया जिसके बाद किसानों और पुलिस के बीच नोंक झोंक के साथ लाठी चार्ज भी हुआ इस दौरान कई किसान घायल हो गए इसके बाद भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सैकड़ो कार्यकताओं के साथ टोल प्लाजा पर धरना देकर बैठ गए। उन्होंने कहा किसानों की मांग है जब तक किसानों पर किए गए लाठी चार्ज का पुलिस जवाब नहीं देगी तब तक धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। साथ ही किसान अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर टोल प्लाजा पर बैठ गए हैं। और जब तक यह नहीं बता देते की इन्होंने किसानों के ऊपर लाठी क्यों बरसाई यह धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा।
हरिद्वार के बहादराबाद स्थित टोल प्लाजा पर अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों का समर्थन करने पहुँचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस कर्मियों द्वारा किसानों पर लाठियां बरसाना दुर्भाग्यपूर्ण है किसान देश का अन्नदाता है और अन्नदाता के ऊपर लाठी चार्ज नहीं की जाती पुलिस प्रशासन को किसानों के ऊपर हुई लाठी चार्ज का जवाब देना होगा। किसान देहरादून अपनी मांगों को लेकर जा रहे थे लेकिन पुलिस प्रशासन ने इनको यहां पर रोक दिया बेफिजूल में इनके ऊपर लाठी चार्ज किया गया। यह बहुत ही गलत है हम इस घटना की निंदा करते हैं।












