फिल्म अभिनेता अनुपम खेर अपना जन्मदिन मनाने हरिद्वार पहुंचे।

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर अपना जन्मदिन मनाने हरिद्वार पहुंचे। अभिनेता अनिल कपूर के साथ कनखल के हरिहर मंदिर में परिवार के साथ पहुंचे दोनों अभिनेताओं ने जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से मुलाकात का आशीर्वाद लिया। और यहां पारदेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। अनुपम खेर आज अपना 70 वा जन्मदिन मना रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि तीर्थ नगरी हरिद्वार में मां गंगा के तट पर अपना जन्मदिन मनाने पहुंचे हैं। धार्मिक ढंग से उनका जन्मदिन मनाया गया है जिससे वे काफी खुश हैं। उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन को लेकर उन्होंने सरकार की खूब तारीफ की। अनुपम खेर ने कहा कि हाल ही में उन्होंने उत्तराखंड में अपनी एक फिल्म ‘तनवी द ग्रेट’ की शूटिंग की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग की लोकेशन की कोई कमी नहीं है। यहां हर जगह कैमरा रखकर शूटिंग की जा सकती है। अनुपम खेर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और तमाम विभागों का सहयोग मिलने पर धन्यवाद दिया।