
चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। भारी भीड़ को देखते हुए मिलावटखोर भी इस मौके का जम कर फायदा उठा रहे है। इसको देखते हुए आज खाद्यसुरक्षा महकमे ने हरिद्वार देहरादून सीमा पर स्थित पनीर बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी की कार्यवाही की। इस छेत्र में यह फैक्ट्री पिछले कई वर्षों से पनीर व घी का निर्माण करती आ रही है। खाद्य सुरक्षा महकमे के डिप्टी कमिश्नर गढ़वाल आर एस रावत व हरिद्वार,देहरादून और टिहरी की टीम ने यंहा से कई लीटर एसिटिक एसिड बरामद किया, इसके साथ ही घी बनाने के उपयोग में लाए जा रहे पॉम ऑयल व 80 किलो अरारोट भी बरामद किया है। टीम ने मौके से पांच पदार्थो के सैम्पल एकत्र कर रुद्रपुर लैब भी भेजे है। अधिकारियों के अनुसार सैम्पलों की रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।












