विशालकाय मगरमच्छ का वन विभाग की टीम ने किया सफल रेस्क्यू

विशालकाय मगरमच्छ का वन विभाग की टीम ने किया सफल रेस्क्यू हरिद्वार

हरिद्वार जनपद के ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों का आना लगातार जारी है, देर रात लक्सर क्षेत्र के गिद्दा वाली में एक विशालकाय मगरमच्छ आबादी वाले क्षेत्र में स्थित ग्रामीण के घर में घुस गया। सूचना मिलते ही मौके पर क्यूआरटी लक्सर को भेजा गया और वास्तविक रूप से मौके पर टीम को मगरमच्छ मिला। तुरंत टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मगरमच्छ को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। वन क्षेत्राधिकार शैलेंद्र नेगी ने बताया आजकल बारिश का मौसम है और गंगा का भी जल स्तर बढ़ा हुआ है जो संभवतः किसी जानवर का पीछा करते हुए यह मगरमच्छ गांव में आ गया होगा और रात्रि का मौका देखकर घर में प्रवेश कर गया होगा। टीम द्वारा मौके पर जाल लगाकर इस विशालकाय मगरमच्छ को पकड़ लिया गया, यह मगरमच्छ लगभग 12 फीट का बताया गया है इस ऑपरेशन को पूरा करने में रेस्क्यू टीम को लगभग डेढ़ घंटा लगा है और इस मगरमच्छ को सुरक्षित गंगा तटीय इलाके में छोड़ दिया गया है। वही कावड़ यात्रा को देखते हुए विशेष दस्ता दल बना दिए गए थे दस्ते द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है गाड़ियों के द्वारा और रेगुलर पेट्रोलिंग भी करी जा रही है, जैसे ही सूचना मिलती है तुरंत टीम को मौके पर भेजा जाता है चाहे रेस्क्यू का हो या फिर जंगली जानवरों को वहां से खदेड़ना हो तो टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई वहां पर करी जाती है।