नगर निकाय चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मेयर प्रत्याशी और पार्षद गणों के लिए मांगे वोट

नगर निकाय चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मेयर प्रत्याशी और पार्षद गणों के लिए मांगे वोट

उत्तराखंड में चल रहे नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता हरीश रावत भी उतर चुके हैं। आज उन्होंने लक्सर,रुड़की और हरिद्वार में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जमकर चुनाव प्रचार किया। हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में पहुंचे हरीश रावत ने कहा कि हरिद्वार की जगजीतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज को राज्य की भाजपा सरकार ने पीपीपी मोड पर देकर बड़ा पाप किया है क्योंकि हरिद्वार नगर निगम की जमीन पर ही मेडिकल कॉलेज बना है। ऐसे में कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए भाजपा ने हरिद्वार की जनता से बड़ा विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब मन बना चुकी है कि नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के हाथ में सत्ता सौंपी जाए। राजधानी दिल्ली में चुनाव को लेकर छिड़ी खींचतान को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी की आपसी लड़ाई में काफी नुकसान किया है ऐसे में विकास को लेकर एक बार फिर कांग्रेस वहां तीसरा विकल्प बनने जा रही है।