पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर हजारों ट्रैक्टरों में साथ निकाली किसान सम्मान यात्रा

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर हजारों ट्रैक्टरों में साथ निकाली किसान सम्मान यात्रा

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर 5 सूत्रीय मांगों को लेकर हजारों किसानों के साथ ट्रैक्टर किसान सम्मान यात्रा निकाली हरीश रावत ने बोलते हुए कहा कि हमने एक पांच सूत्रीय ज्ञापन 23 तारीख को मुख्यमंत्री को दिया था जब तक उस पर अमल नहीं होगा हम अपनी यात्राएं जारी रखेंगे,पहले झबरेड़ा में हमने यात्रा निकाली आज हम गुरुकुल नारसन में कर रहे हैं इसके बाद डोईवाला करेंगे चिद्दरवाला करेंगे लक्सर करेंगे भगवानपुर करेंगे इससे पहले हम सितारगंज कर चुके हैं यह निरंतर यात्राएं हम बनाए रखेंगे जब तक किसानों के विषय में जो पांच सूत्री मांगे है,जिसमें मुआवजे की राशि बढ़ाने की इकबाल चीनी मिल का पेमेंट करने की गन्ने का खरीद मूल्य सवा चार सौ से अधिक घोषित करने की और बिजली पानी का बिल माफ करने की इन मांगो को लेकर हमारी यात्रा लगातार जारी रहेगी।