पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मिली जमानत

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मिली जमानत हरिद्वार

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को आज राहत की सांस मिली है डिस्टिक कोर्ट ने आज कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को राहत देते हुए उनके वकील द्वारा लगाई गई जमानत याचिका पर सुनवाई करने के बाद जमानत दे दी है।

जानकारी देते हुए उनके वकील गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि आज कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत याचिका पर सुनवाई थी जिसके बाद देर शाम को हमारे पक्ष में फैसला आया है जिसमें कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जमानत मिल गई है फिलहाल वह हरिद्वार के जिला अस्पताल में भर्ती है जो भी आगे की कार्रवाई है उसको पूरा किया जा रहा है,

आपको बता दें कि 26 जनवरी को चैंपियन और उनके समर्थकों ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैम्प कार्यालय पर फायरिंग की थी। जिसके बाद 27 जनवरी को चैंपियन की गिरफ्तारी कर उन्हें रोशनाबाद जेल भेजा गया था। 20 दिन जेल में रहने के बाद चैंपियन की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था