दिन दहाड़े हुई लूट का खुलासा
हरिद्वार के शिवालिक नगर में हुई दिन दहाड़े लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही अन्य एक आरोपी की तलाश जारी है। लूट की घटना में बदमाशों के पास से नगदी, ज्वैलरी और देशी तमंचे भी बरामद किए गए है।

हरिद्वार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में 26 अगस्त को कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष के घर पर हथियार बंद बदमाशो ने लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए बदमाशो की धर पकड़ के लिए टीम गठित की थी। हरिद्वार पुलिस ने आज घटना का खुलासा करते हुए लूटी गई ज्वैलरी और नगदी को बरामद किया है। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए 3 लाख की नगदी, लाखो की ज्वैलरी और 3 देशी तमंचे बरामद किये है साथ ही एक अन्य फरार आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है जिसकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया 26 अगस्त को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था घटना में लूटी गई सामग्री को पुलिस ने बरामद कर लिया है घटना में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।












