पौड़ी
लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आते ही प्रदेश की पार्टियां लगातार अपना दमखम दिखाने में जुड़ गई है जिस प्रकार भाजपा द्वारा लगातार कांग्रेस के ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी को पार्टी में सम्मिलित करने में लगी है उस पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जमकर कटाक्ष किया है गणेश गोदियाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं है इसलिए वे लगातार कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने में लगे हैं उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भी आवाहन करना चाहेंगे कि वे अपने आप पर भरोसा रखें, क्योंकि कांग्रेस का समय भी आने वाला है । वो कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं जिन्हें खुद पर विश्वास नहीं है या उन्हें अपने ऊपर जांच का डर सता रहा है उन्होंने कहा कि वे केबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत को साफ करना चाहते हैं कि जिस तरह से वे लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस पार्टी को ट्रेलर दिखने में लगे हैं , आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी पूरी पिक्चर मंत्री व भारतीय जनता पार्टी को दिखाएंगे।