हरिद्वार /ब्रेकिंग
गंगा खतरे के निशान से ऊपर
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से गंगा अपने खतरे के निशान से .30मीटर ऊपर बह रही है, इस समय गंगा 294.30मीटर पर बह रही है, जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ भारत भूषण ने बताया कि गंगा का जल स्तर 294.300मीटर चल रहा है और 3000 क्यूसेक जल भीमगोड़ा बैराज से पास किया जा रहा है, जैसे जैसे जल का स्तर अपने चेतावनी लेवल पर आया तुरंत ही जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश को स्थिति के विषय में पूरी जानकारी दी जा रही है फिलहाल ज्यादा सिल्ट आने के कारण हरकीपोड़ी जाने वाली ऊपरी गंग नहर को बंद किया गया है और अभी तक किसी भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है
अभी ताजा जानकारी के अनुसार गंगा जी का जल स्तर
कम हो रहा है अभी 294.20 मीटर है जो कि सुबह के जल स्तर से 10 सेमी नीचे हुआ ।