गणपति उत्सव की धूम,आकर्षक का केन्द्र बनी गणपति बप्पा की मूर्तियां
हरिद्वार
धर्मनगरी हरिद्वार में गणपति उत्सव की धूम है। बाजारों में भगवान गणेश की भव्य आकर्षक मूर्तियों की भारी डिमांड नजर आ रही है। 27 अगस्त से शुरू होने वाले गणेश महोत्सव से पहले परिडा मूर्ति कला केंद्र पर लोगों को मिट्टी की बनी मूर्तियां काफी पसंद आ रही है। और मूर्तियां खरीदने वाले दूर दूर से आकर भगवान गणेश की मूर्ति लेकर जा रहे है।
वैसे तो धर्मनगरी हरिद्वार में कई जगहों पर भगवान गणेश की मूर्तियां बिक रही हैं। लेकिन परिडा मूर्ति कला केंद्र में मिट्टी से बनी मूर्तियों की भारी डिमांड रहती है। हरिद्वार के अलावा यहां से उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गाजियाबाद, पंजाब और हरियाणा तक मूर्तियों की सप्लाई हो रही है। परिडा मूर्ति कला केंद्र में 500 रुपए से लेकर करीब 30 हजार रूपए तक की भगवान गणेश की मूर्ति बनाई जा रही है और अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों के लिए भी यह केंद्र विख्यात है। वहीं इनके द्वारा शुद्ध मिट्टी की मूर्तियां बनाई जाती है। जो गंगा में विसर्जन करने के दौरान घुल जाती हैं। जिससे गंगा भी प्रदूषित नहीं होती हैं।











