जीआरपी ने बरामद किये रेल यात्रियो के गुम हुए 20 लाख के मोबाइल फोन

जीआरपी ने बरामद किये रेल यात्रियो के गुम हुए 20 लाख के 130 मोबाइल फोन, सकुशल सौंपकर पीड़ितों के चेहरे पर लौटायी मुस्कान

आज जीआरपी मुख्यालय कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम मे अजय गणपति कुंभार पुलिस अधीक्षक रेलवेज द्वारा गांधी जयंती से पहले ना भूलने वाला उपहार दिया गया, इस मौके पर लौटाए गए रेल यात्रियों के खोए हुए 130 मोबाइल फोन जिसकी उम्मीद पीड़ित छोड़ चुके थे उनके चेहरे पर अपने मोबाइल पाने के बाद बिखरी मुस्कान, मोबाइल फोन मिलने पर सभी ने एसपी रेलवेज का धन्यवाद किया।
विगत माह में जीआरपी एस0ओ0जी व जी0आर0पी थानों द्वारा करीब 20 लाख से अधिक कीमत के 130 मोबाइल बरामद किए हैं।
अजय गणपति कुंभार एसपी रेलवेज के आदेशानुसार व सुश्री अरुणा भारती, अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज के दिशा-निर्देशन में यात्रियों के खोये हुए मोबाईलो कि तलाश हेतु एक टीम का गठन किया गया था । जिनके द्वारा 18 तारीख से 20 तारीख तक गुम हुए मोबाईलो कि आईएमईआई के आधार पर विभिन्न राज्यो उतर प्रदेश बिहार ,दिल्ली,हरियाणा, झारखण्ड आदि लगभग 22 राज्यो से कुल 130 गुम हुए मोबाईल फोन बरामद किये गये जिनकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए है। एसपी रेलवेज द्वारा मोबाईल रिकवरी टीम को 2500 रु का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।