वेतन भुगतान की मांग कर रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने की तालाबंदी
हरिद्वार, 26 जून। वेतन भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गुरूकुल आयुर्वेदिक कालेज के चुतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने चिकित्सालय के मुख्यद्वार पर सांकेतिक रूप से तालाबंदी कर विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी और धरना प्रदर्शन किया। पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रदेश ऑडिटर एसपी चमोली ने आंदोलन कर रहे कर्मचारियों संगठन की और से को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। एसपी चमोली और चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने कहा कि सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन कर्मचारियों के सब्र का इम्तहान ले रहे हैं। कर्मचारियों की वेतन एवं अन्य मांगों को लेकर विश्विद्यालय प्रशासन और सरकार ने जल्द कोई कार्यवाही नहीं की तो पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ मिलकर गुरुकुल विश्वविद्याल आयुर्वेदिक चिकित्सालय के कर्मचारियों की लड़ाई लड़ेगा। साथ ही मुख्यमंत्री से पूरी स्थिति से अवगत कराकर अधिकारियों की मनमानी पर लगाम लगाने की मांग करेगा। जिला मंत्री राकेश भंवर, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर एवं संरक्षक लोकेंद्र ने कहा कि 27 जून को संगठन विश्विद्यालय प्रशासन और उत्तराखंड शासन की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ करेगा और 28 जून को कर्मचारी नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर अपनी पीड़ा से अवगत कराएंगे।
उपशाखा अध्यक्ष ताजबर सिंह नेगी, मंत्री मनीष पंवार, उपाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी कर्मचारियों को आयुर्वेदिक निदेशक देहरादून के अंतर्गत लाया जाए। जिससे कर्मचारियों की वेतन संबंधी समस्या का समाधान हो सके। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता अंकित कुमार ने व संचालन मनीष पंवार ने किया।
धरना प्रदर्शन करने वालों में अनिल कुमार, लोकेंद्र कुमार, मोहित, ताजबर सिंह नेगी, मनीष पंवार, अरूण कुमार, राजू कश्यप, त्रिलोकी प्रसाद, अरूण कुमार, पप्पू, सहदेव, अंकित, राकेशचंद्र, सतीश, रोहन, ममता पाल, कमलेश, ईशा, नीलम बिष्ट, पुष्पा आदि शामिल रहे।
2025-06-26