आगामी कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन और पुलिस ने कसी कमर

आगामी कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है। उत्तर भारत की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा कही जाने वाली कांवड़ यात्रा में हर साल कांवड़ियों की संख्या बढ़ रही है.. ऐसे में इस बार का कांवड़ मेला काफी चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। 3 जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ मेले में इस बार हॉकी, त्रिशूल, लाठी डंडों पर प्रतिबंध रहेगा.. यही नहीं कांवड़िए 12 फुट से ज्यादा ऊंची कांवड़ भी नहीं ला सकेंगे.. इसके अलावा हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड भी रखना होगा… वहीं कांवड़ यात्रा के नए ट्रेंड डीजे की तेज आवाज भी नियंत्रित रखनी होगी। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार कांवड़ मेले में जगह जगह सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है और इस दौरान उपद्रवियों पर भी कड़ी नजर रहेगी। उधर कांवड़ियों की सुविधाओं के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं.. हरिद्वार में जहां कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर के जरिए पुष्पवर्षा कराई जाएगी.. वहीं कांवड़ियों को तपती गर्मी से बचाने के लिए जगह जगह उनपर पानी की बौछारें की जायेंगी। DM धीराज सिंह गबर्याल का कहना है कि कांवड़ मार्ग को समय रहते दुरुस्त कर लिया जाएगा ।