सार्वजनिक स्थानों वे होटल ढाबों में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही,27 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही ठोका जुर्माना

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा आगामी त्यौहारी सीजन के चलते सार्वजनिक मार्गो पर अतिक्रमण करने वाले तथा होटल ढाबो में शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया है। उपरोक्त अभियान के क्रम में कनखल पुलिस द्वारा अलग अलग टीमें बनाकर सार्वजनिक स्थानों/सडक किनारे शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले व्यक्तियों तथा सार्वजनिक मार्गो पर अतिक्रमण करने वाले फड फैरी वाले कुल 27 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्रवाई की गई है।