हरिद्वार पुलिस की बड़ी सफलता ज्वेलर्स लूटकांड में चौथा अभियुक्त गिरफ्तार
हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान में हुई दिनदहाड़े लूट के मामले में हरिद्वार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने चौथे अभियुक्त को यमुनानगर से गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
एसएसपी डोभाल ने बताया कि चौथे अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ-साथ घटना में इस्तेमाल किए गए वाहनों – मोटरसाइकिल और स्कूटी – को भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को जल्द ही रिमांड पर लिया जाएगा और उसकी पूरी जांच की जाएगी। इसके साथ ही आरोपियों के घरों में भी चेकिंग की जाएगी।इस मामले में अभी एक अभियुक्त फरार है, जिसकी तलाश तेजी से जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। इस सफल कार्रवाई के बाद पुलिस की तत्परता और प्रयासों की सराहना की जा रही है।











