कन्या इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी की पत्नी प्रज्ञा दीक्षित की स्वास्थ्य जागरूकता मुहिम

हरिद्वार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की पत्नी और प्रज्ञा फाउंडेशन की संस्थापक प्रज्ञा दीक्षित ने एक बार फिर समाज के लिए प्रेरणा की मिसाल पेश की है। ज्वालापुर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में पहुंचकर उन्होंने छात्राओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता और सैनेटरी वेस्ट प्रबंधन के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को सैनेटरी नैपकिन वितरित किए और इसके सही निस्तारण के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। प्रज्ञा दीक्षित ने कहा कि मासिक धर्म से जुड़ी बातें किसी झिझक का विषय नहीं, बल्कि जागरूकता का प्रतीक हैं। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे स्वयं जागरूक बनें और अपने आसपास की अन्य महिलाओं और किशोरियों को भी इसके प्रति जागरूक करें। साथ ही उन्होंने संतुलित आहार, नियमित दिनचर्या और स्वच्छता को स्वस्थ जीवन की सबसे बड़ी पूंजी बताया। प्रज्ञा दीक्षित की यह पहल महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक कदम मानी जा रही है।