यूपी सिंचाई विभाग की जमीन से हटाया गया अवैध अतिक्रमण
हरिद्वार में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन का अभियान और तेज हो गया है। यूपी सिंचाई विभाग की भूमि पर फैले अवैध कब्जों के खिलाफ आज बुलडोजर कार्रवाई शुरू की गई, जिसमें करीब एक से डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र को

अतिक्रमण मुक्त कराया गया। प्रशासन ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि धामी सरकार के निर्देशों पर जिले में सरकारी और सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश की जमीन से अवैध कब्जे किसी भी हाल में नहीं रहने दिए जाएंगे।

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस देकर चेताया जाता है, लेकिन चेतावनी के बावजूद कब्जा न हटाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाती है।

कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौक़े पर तैनात रहा। ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ इसी तरह लगातार बुलडोजर एक्शन जारी रहेगा। इस अभियान में जितेन्द्र कुमार एसडीएम हरिद्वार, भारत भूषण SDO यूपी सिंचाई विभाग, हरीश प्रसाद जेई यूपी सिंचाई विभाग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।











