होली त्यौहार को देखते हुए मस्जिदों में ढाई बजे अदा की जाएगी जुम्मे की नमाज

होली त्यौहार को देखते हुए मस्जिदों में ढाई बजे अदा की जाएगी जुम्मे की नमाज, माहौल बिगड़ता वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

होली और जुम्मा इस बार एक साथ पढ़ रहे हैं इसी को लेकर हरिद्वार पुलिस भी सतर्क है आज हरिद्वार क्षेत्र के ज्वालापुर में पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों को बुलाकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में जिम्मेदार लोगों के साथ मस्जिदों के उलेमा मौजूद रहे। वहीं जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना आरिफ कासमी ने मस्जिद कमेटी और समस्त मुस्लिम समाज की तरफ से जुम्मे की नमाज का समय बदलते हुए सभी मस्जिदों में ढाई बजे नमाज पढ़ने का ऐलान किया है।

वही जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना आरिफ कासमी ने बताया हमारे इलाके का आमनों अमान बड़ी कीमती चीज है और उसी चीज को बरकरार रखने के लिए इस प्रोग्राम में हर तरह के आदमी आए हैं यहां हिंदू भी काफी तादाद में मुसलमान भी काफी तादाद में मौजूद है हमारा इलाका यह बहुत कीमती इलाका है यहां आज तक कभी भी हिंदू मुस्लिम इस तरह के मसले नहीं हुए हैं और जब भी कोई मसला हुआ है तो उसको आपस में बैठकर सुलझा लिया जाता है इसीलिए आने वाला जो जुम्मा है उसके बारे में भी हमारे जिम्मेदारों ने यही तय किया है सभी की राय से उसे दिन जुम्मा हमारे शहर की मस्जिदों में ढाई बजे होगा।