ज्वालापुर पुलिस द्वारा आगामी दशहरा पर्व को लेकर कटहरा बाजार में व्यापारियों को दुकानों के आगे अतिक्रमण लगाने यातायात व्यवस्था को लेकर

ज्वालापुर पुलिस द्वारा आगामी दशहरा पर्व को लेकर कटहरा बाजार में व्यापारियों को दुकानों के आगे अतिक्रमण लगाने यातायात व्यवस्था को लेकर दिए गए दिशा निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार आगामी त्योहार दशहरा पर्व के दृष्टिगत क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को लेकर आज प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट,वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक ऋषिकांत पटवाल मय चेतक कर्म0गण द्वारा कटहरा बाजार का निरीक्षण किया गया व्यापारियों ने अपनी दुकानो के आगे सामान लगाकर अतिक्रमण कर रखा है। जिन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व वाहनों को पार्किंग में खड़ा करने के लिए भी बताया गया भारी वाहनों को बाजार के अंदर ना लाएं जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो व्यापारियों द्वारा भी अतिक्रमण न लगाने को लेकर पूर्ण आश्वासन भी दिया गया।
किसी भी व्यापारी द्वारा अपनी दुकान के आगे सामान लगाकर अतिक्रमण किया गया तो संबंधित के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।