उम्मीद है चार धाम में आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी-जगद्गुरु शंकराचार्य

बद्रीनाथ प्रवास के बाद जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार में पत्रकारों से बात करते हुए शंकराचार्य ने बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं के लिए किए जा रहे व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए, उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा की तैयारियों में सरकार जुटी है उम्मीद है चार धाम में आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी।

वहीं पहलगाम में निर्देश पर्यटकों की हत्या के बाद उत्पन्न हुए हालत पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत कारवाई करनी चाहिए, ऐसे हिंसा को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा संसद में मनुस्मृति पर दिए गए बयान को लेकर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा ऐसा समझा जा रहा है देश में सनातन धर्म और हिंदू धर्म अनाथ हो गया है जिसके जो मन में आता है सनातन शास्त्रों के विरुद्ध बोल देता है। राहुल गांधी द्वारा संसद में मनुस्मृति का अपमान किया इसके विरोध में हिंदुओं को ठेस पहुँची है इसलिए उनको नोटिस भेजा गया है।