पत्रकारों की संस्था एनयजेआई ने हरिद्वार में गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति समारोह का आयोजन किया। प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाली कई हस्तियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान तमाम पत्रकारों और साहित्यकारों के द्वारा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की पत्रकारिता और उनके संघर्ष भरे जीवन को याद किया गया। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी गणेश शंकर विद्यार्थी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। निरिभीक पत्रकार शहिद गणेश शंकर विद्यार्थी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है।
वन मंत्री ने कहा कि अगर सरकार अच्छे काम न करती तो रिपीट न होती । जो भी चुनाव होते है उसमें सरकार द्वारा किये कार्यो पर जनता की मोहर होती है ।और इस नगर निगम और नगर पंचायत में भी अच्छे परिणाम आएंगे ।
हरिद्वार आबादी क्षेत्र में आ रहे लगातार हाथियों के बारे में पूछने पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि हरिद्वार दोनों तरफ से राजा जी टाइगर रिज़र्व से सटा हुआ है और हरिद्वार में गन्ने की फसल अच्छी होती है जो कि हाथी का प्रिय भोजन है इसके लिए सरकार ने हाथी दीवार का प्रोग्राम बनाया है इस लोगो की सुरक्षा की जा सकती है
2024-12-28