ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी ने की बुजुर्गो के साथ बैठक

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी ने की बुजुर्गो के साथ बैठक
हरिद्वार, 13 अगस्त। उत्पीड़न, शोषण और अधिकार हनन पर कानूनी सहायता के लिए पुलिस प्रशासन से क्षेत्रीय वरिष्ठ नागरिकों को सूचीबद्ध कर समाधान के लिए बैठक आयोजित कर कानूनी सहायता उपलब्ध कराने की मांग कर रहे वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के निवेदन पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी ने वरिष्ठ नागरिकों की बैठक का आयोजन कर समस्याएं सुनी। बैठक में लगभग 80 बुजुर्गो ने भाग लिया। बैठक में बुजुर्गो ने बताया कि ई रिक्शा, थ्री व्हीलर तथा टू व्हीलर चालक वाहन चलाते समय भी फोन चलाते रहते हैं। जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। ऐसे वाहन चालकों पर अंकुश लगाया जाए। रेलवे अंडरपास रविदास चौराहे पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की ड्यूटी लगाने की मांग भी की। साथ ही किराएदार सत्यापन प्रक्रिया के बारे में भी कोतवाली प्रभारी से जानकारी ली और समय-समय पर बैठक आयोजित करने का सुझाव दिया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बुजुर्गो का आश्वासन दिया कि कोई भी समस्या होने पर बुजुर्ग उनसे कभी भी मिल सकते हैं। किराएदार सत्यापन के बार में जानकारी देते हुए बताया कि किराएदार का सत्यापन एक ही बार होगा। बैठक में संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह, विद्यासागर गुप्ता, हरि सिंह, ताराचंद, चमन सिंह, शिवकुमार, गुलाब राय, शिवचरण, एससीएस भास्कर, केपी शर्मा, अशोक पाल, बसंत लाल, बदनसिंह, महेंद्र लाल, महेशचंद, रामसागर, शिव बच्चन आदि वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए।