ज्वालापुर पुलिस ने चालाया गौ सुरक्षा अभियान,पशुओं को बाँधे रिफ्लेक्टर लाइट पट्टे
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिह राणा के दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्रान्तर्गत आये दिन सडक दुर्घटना होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के दृष्टीगत एवं वर्तमान मे घना कोहरे को देखते हुए लावारिस गौ व आवारा पशुओं की सुरक्षा व सडक दुर्घटना से बचाव को लेकर ज्वालापुर पुलिस द्वारा रिफ्लेटक लाईट पट्टा बाधा गया, साथ ही गौ संरक्षण संस्थाओ से सम्पर्क किया गया उपरोक्त अभियान को देखते हुए स्थानीय जनता द्वारा पुलिस के कार्य की सराहना भी की गयी जा रही है।

इस कार्य में पुलिस टीम के
व0उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार, अ0उ0नि0 प्रताप दत्त शर्मा, कानि0808 अमित गौड , कानि0474 राजेश विष्ट, कानि0 1427 रवि चौहान, कानि01384 ताजबर सिह उपस्थित रहे ।











