दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए खाद सुरक्षा विभाग की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न जगहों पर छापेमार कार्रवाई

दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए खाद सुरक्षा विभाग की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न जगहों पर छापेमार्ग कार्रवाई की गई। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम जिसमें वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन योगेंद्र पांडे एवं पवन कुमार शामिल रहे। उत्तर प्रदेश से सटे बॉर्डर नारशन बॉर्डर पर खाद्य पदार्थों की आपूर्ति किए जा रहे वाहनों की परिवहन विभाग के साथ चेकिंग की गई,परिवहन रोडवेज की बसों आपूर्ति वाहनों की चेकिंग की गई परंतु किसी भी वाहन में खाद्य पदार्थों की आपूर्ति नहीं

पाई गई.मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा सभी ड्राइवर कंडक्टरों को चेतावनी दी गई कि वह किसी भी खाद्य पदार्थ की आपूर्ति बिना सवारी के ना करें और उसका बिना लगेज के माल को बसों में न रखे .इसके बाद टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मंगलौर लैंडोरा मार्ग पर स्थित एक रसगुल्ला निर्माण इकाई का निरीक्षण किया गया परंतु वहां पर कोई भी निर्माण नहीं पाया गया.गुप्त सूचना के आधार पर ही बदरी राजपूतान में स्थित एक अन्य रसगुल्ला निर्माण इकाई का भी टीम द्वारा

निरीक्षण किया गया परंतु वहां पर पूछताछ में उक्त रसगुल्ला निर्माण के मालिक द्वारा बताया गया कि विगत एक-दो दिन से उसने आडर ना मिलने के कारण काम बंद कर रखा है.इसके बाद टीम द्वारा सिडकुल क्षेत्र में स्थित मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया गया और एक प्रतिष्ठित मिठाई दुकान के निर्माण स्थल पर बारीकी से जांच की गई जहां कोई भी ऐसा खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया है

जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी प्रावधानों का पालन करते हुए पाया गया,मौके पर टीम द्वारा खुला मावा और खुला कलाकंद मिठाई के दो नमूने प्रयोगशाला जांच हेतु लिए गए जिन्हें राजकीय खाद्य प्रयोगशाला रुद्रपुर जांच हेतु भेजा जा रहा है

खाद्य सुरक्षा विभाग की दूसरी टीम जिसका नेतृत्व खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चंद टम्टा द्वारा किया गया उनकी टीम द्वारा नगर निगम क्षेत्र में स्थित मिठाई निर्माण इकाइयों का निरीक्षण किया गया एक मिठाई निर्माण इकाई से मिठाईयों के कुल तीन नमूने मिल्क का एक नमूना पतिसा का एक नमूना और गुलाब जामुन का एक नमूना जांच हेतु लिए,मिठाई निर्माता को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की धारा 55 के अंतर्गत प्रावधानों का पालन न करने पर नोटिस दिया गया है इसके अलावा एक वाहन से दूध का सैंपल और सब्जी मंडी ज्वालापुर में स्थित मावा और पनीर दुकानों से मावे का एक नमूना और पनीर का एक नमूना प्रयोगशाला जांच हेतु लिया गया.खाद्य सुरक्षा विभाग का अभियान दीपावली पर्व तक जारी रहेगा।