मुख्य आरोपी खालिद को हरिद्वार पुलिस ने देहरादून पुलिस की मदद से किया गिरफ्तार

मुख्य आरोपी खालिद को हरिद्वार पुलिस ने देहरादून पुलिस की मदद से किया गिरफ्तार
हरिद्वार

UKSSSC पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी खालिद को हरिद्वार पुलिस और देहरादून पुलिस ने संयुक्त अभियान की मदद से गिरफ्तार कर लिया। खालिद को पथरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर एसओजी ऑफिस में तकरीबन 2 घंटे तक पूछताछ की गई। इस पूछताछ में हरिद्वार एसएसपी और देहरादून एसएसपी सहित जिले के तमाम बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पूछताछ के बाद आरोपी को देहरादून ले जाया गया है। एसएसपी हरिद्वार का कहना है कि इस मामले में अभी और पूछताछ की जानी है जिसकी डिटेल जानकारी देहरादून में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक की पूछताछ में यही बात सामने आई है कि यह अकेला ही इस काम को कर रहा था वही देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच में अभी तक पेपर लीक जैसी घटना सामने नहीं आई है फिलहाल और जांच और पूछताछ के बाद इसका पूरा खुलासा किया जाएगा।