14 दिसंबर को टिकोला में किसान महापंचायत, चौधरी जैकी सिंह होंगे नए जिला अध्यक्ष
रुड़की के ग्राम टिकोला में 14 दिसंबर को बड़ी किसान महापंचायत आयोजित होने जा रही है, जिसमें चौधरी जैकी सिंह को आधिकारिक रूप से जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। प्रदेश संरक्षक मास्टर रणवीर सिंह ने बताया कि इस महापंचायत में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अमित पवार खुद शामिल होंगे और उनके आगमन को लेकर गांव में भव्य किसान निधि समारोह की तैयारी तेज कर दी गई है। इस महापंचायत में रुड़की मजिस्ट्रेट सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है, जहां किसानों की समस्याओं पर सीधे तौर पर चर्चा और ज्ञापन सौंपे जाने की योजना है। चौधरी जैकी सिंह ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि संगठन ने जो विश्वास उन पर जताया है, वह उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे और किसानों की हर समस्या चाहे वह डिजिटल मीटर का मुद्दा हो या गन्ना भुगतान का विवाद हो उसके समाधान के लिए वे पूरी ताकत से काम करेंगे। महापंचायत को लेकर किसानों में उत्साह साफ दिख रहा है और बड़ी संख्या में किसान इस रैली में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।












