कोतवाली रानीपुर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर एक लाख रूपए से अधिक कीमत की स्मैक बरामद की

एक लाख से अधिक कीमत की स्मैक समेत दो गिरफ्तार
कोतवाली रानीपुर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर एक लाख रूपए से अधिक कीमत की स्मैक बरामद की है। अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 9 ग्राम व 5.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। एसएसपी के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस की गैस प्लांट चौकी टीम ने छापेमारी कर गैस प्लान्ट क्षेत्रान्तर्गत स्थित विजन मेटल फैक्ट्री के पास खाली मैदान से आरोपी संतोष सिह पुत्र शिव करन सिंह राठोर निवासी नवोदय नगर नियर शिव मंदिर पीठ बाजार थाना सिडकुल को 90 हजार रूपए कीमत की स्मैक समेत दबोच लिया। उसके कब्जे से स्मैक बेचकर कमाए 1500 रूपए भी पुलिस ने बरामद किए है। इसके अलावा सुमननगर चौकी पुलिस टीम रोड नं.3 सुमननगर से आरोपी मंगत दास पुत्र देशराज निवासी राज मेडिकल के पास अम्बेडकर चौक रामधाम थाना सिडकुल को गिरफ्तार कर 55 हजार रूपए कीमत की स्मैक बरामद की।
गिरफ्तार आरोपी संतोष सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसने केटीसी बिल्डिंग के पास मिले मंगत से स्मैक ली थी। दूसरे आरोपी मंगत दास ने स्मैक रावली महदूद से खरीदी थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकद्मा दर्ज कर कोर्ट में पेशा किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम कोतवाली प्रभारी शान्ति कुमार, एसएसआई नितिन चौहान, गैस प्लांट चौकी प्रभारी एसआई विकास रावत, सुमननगर चौकी प्रभारी एसआई अर्जुन कुमार, कांस्टेबल उदय चौहान, कांस्टेबल सुरेन्द्र, दीपक रावत, हरीश राणा व दीप गौड़ शामिल रहे।