चाकू समेत चार संदिग्ध दबोचे
हरिद्वार, 22 अक्तूबर। लकसर कोतवाली पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। त्यौहारों के सीजन में आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किए गए आरोपियों कुमरुल पुत्र बाबू साहिल पुत्र सफीक समीर पुत्र मोहब्बत अली निवासी मौहम्मदपुर कुन्हारी व साहिल पुत्र राशिद अली निवासी कुन्हारी लक्सर के कब्जे से चाकू बरामद हुए हैं। चारों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।
2025-10-22










