उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन पर भू माफियाओं की टेढ़ी नजर

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन पर भू माफियाओं की टेढ़ी नजर,अधिकारियों ने निर्माण कर रहे ठेकेदार और मजदूरों को निर्माण रोकने दी चेतावनी

हरिद्वार में टिहरी विस्थापितों की जमीन के बाद अब इससे लगी उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन पर भू माफियाओं की टेढ़ी नजर है। यहां के सुमन नगर में यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर ही रातों रात अवैध निर्माण हो रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि जहां अवैध निर्माण हो रहा है

उसकी सीमा रानीपुर कोतवाली की सुमन नगर पुलिस चौकी से लगी हुई है। मंगलवार को लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने निर्माण कर रहे ठेकेदार और मजदूरों को अवैध तत्काल निर्माण रोकने की चेतावनी दी। यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर हो रहे इस अवैध निर्माण की आड़ में भूमाफिया अवैध कॉलोनी विकसित करने की कोशिश में था। इस दौरान सिंचाई विभाग ने अवैध निर्माण करने वालों को कड़ी फटकार लगाते हुए अवैध निर्माण ध्वस्त करने और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।