टिहरी में हो रही बारिश से कई सड़के बन्द है जनपद टिहरी में देर रात से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही कई सड़के भी बंद हो गई है ऋषिकेश- बद्रीनाथ हाइवे भी मलवा आने से बंद हो गया है ,नई टिहरी जिला मुख्यालय और बी पुरम रोड भी पैन्यूला के पास भारी मलबा आने से बंद हो गई है , बारिश से जिले की कई सड़के पहले से बंद है प्रशासन द्वारा रोड खोलने के भरसक प्रयास किए जा रहे है।
2025-08-11