हरिद्वार में बुधवार को अचानक से आई तेज बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। बारिश के साथ आए तेज तूफान ने कई जगह सड़क किनारे खड़े पेड़ उखाड़ दिए जिसके चलते कई जगह पर जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि पेड़ गिरने की घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम उन पेड़ों को रास्ते से हटाने के लिए मौके पर पहुंची और पेड़ों को काटने का काम कर जाम को खुलवाने की कोशिश करती दिखी। उधर भीमगोडा रेल ट्रैक पर भी पेड़ गिरने से देहरादून हरिद्वार के बीच रेल आवागमन ठप्प हो गया।
2025-05-29