अवैध शराब ले जाते हुए युवक को स्थानीय युवाओं ने पकड़ा

हरिद्वार के चंडी पुल पर अवैध शराब ले जाते हुए युवक को स्थानीय युवाओं ने पकड़ा स्कूटी से ले जाया जा रहा था देशी ओर अंग्रेजी शराब की पेटिया

धर्मनगरी हरिद्वार के चंडी पुल के पास में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्थानीय युवाओं ने सतर्कता दिखाते हुए अवैध देशी ओर अंग्रेजी शराब को बड़ी मात्रा में पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार, स्कूटी के माध्यम से चंडी पुल क्षेत्र में चोरी-छिपे शराब की सप्लाई की जा रही थी।

युवाओं को शक होने पर उन्होंने स्कूटी को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में रोष फैल गया और मौके पर भीड़ जमा हो गई।

युवाओं ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, स्थानीय लोगों का आरोप है कि घाट क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है,

लेकिन प्रशासन की सख्ती के अभाव में यह फल-फूल रहा है।

लोगों ने मांग की है कि ऐसे अवैध धंधों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि धार्मिक नगरी की पवित्रता बनी रह सके।

वहीं थाना श्यामपुर के एसओ ने बताया हमारे द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है ।