हरिद्वार
द्वितीय ऑल इंडिया आमंत्रण बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन के लीग मैचों में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। आज के टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर और संरक्षक बलराम कपूर ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल मिन्हास और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में 10 टीमों को 5-5 के दो समूहों में बांटा गया है। प्रत्येक टीम चार-चार मैच खेलेगी और प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। आज के लीग मैचों में आर्मी रेड ने सीआईएसएफ को 87-35 से हराया, वेस्टर्न रेलवे ने एयर फोर्स को 86-67 से मात दी, नॉर्दर्न रेलवे ने उत्तराखंड को 65-44 से हराया, चंडीगढ़ ने सीआईएसएफ को 77-43 से पराजित किया, और ईस्टर्न रेलवे ने दिल्ली को 73-59 से हराया।
कल भी लीग मैच जारी रहेंगे, जिसमें और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। क्या आप इनमें से किसी मैच को देखने गए थे या किसी विशेष टीम को सपोर्ट कर रहे हैं?