शादी का दावा सबूत नदारद पूर्व विधायक सुरेश राठौर पर आरोप लगाने प्रेस क्लब पहुंचीं उर्मिला सनावर, पर हाथ खाली
हरिद्वार में इन दिनों पूर्व विधायक सुरेश राठौर और एक्टर उर्मिला सनावर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है। इसी बीच उर्मिला सनावर आज हरिद्वार प्रेस क्लब पहुंचीं, लेकिन शादी का कोई ठोस दस्तावेज़ पेश नहीं कर सकीं। उनके पास सिर्फ सोशल मीडिया की कुछ तस्वीरें थीं, जिन्हें उन्होंने वैवाहिक प्रमाण बताने की कोशिश की। ऐसे में यह स्पष्ट होता जा रहा है कि उर्मिला का दावा संदेह के घेरे में है और वह सिर्फ पूर्व विधायक की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही हैं।
उर्मिला सनावर लगातार दावा कर रही हैं कि सुरेश राठौर को अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर उनसे शादी करनी चाहिए, लेकिन जब पत्रकारों ने उनसे प्रमाण और कानूनी दस्तावेज़ों के बारे में सवाल किए तो वह उनसे कतराती नज़र आईं। न तो शादी का कोई पेपर, न रजिस्ट्रेशन और न ही कोई आधिकारिक रिकॉर्ड—कुछ भी पेश न कर पाने से उनके दावों पर और भी सवाल उठने लगे हैं। पूरे प्रकरण ने राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक गर्माहट पैदा कर दी है।










