सामूहिक अस्थि विसर्जन

हरिद्वार

हर साल की तरह इस बार भी पितृ पक्ष में शोभायात्रा निकालकर देवोत्थान संस्था द्वारा कनखल स्थित सती घाट पर 4 हजार से ज्यादा मृतकों की अस्थियों का सामूहिक विसर्जन संस्कार कराया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे। संस्था हर साल राजधानी दिल्ली समेत आसपास के शमशान घाटों से लावारिस मृतकों के अस्थि कलश एकत्र करती है। संस्था के अनुसार इन लावारिस मृतकों को मरने के बाद मां गंगा नसीब हो सकें, इसलिए संस्था इन्हें एकत्र कर पितृ पक्ष में एकादशी को हरिद्वार लाती है और अस्थि कलश यात्रा निकालकर पूरे वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच गंगा में इनका अस्थि विसर्जन करती है। संस्था के अनुसार पाकिस्तान से भी कई अस्थि कलश आने थे, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते वे नहीं लाए गए, लिहाजा वहां के भी अस्थि कलश यहां लाकर इन्हें गंगा में विसर्जित किया जायेगा। संस्था के अध्यक्ष अनिल नरेंद्र के अनुसार वे अपने पूरे जीवनकाल में अभी तक एक लाख साठ हजार अस्थि कलश विसर्जित कर चुके हैं।