उत्तरी हरिद्वार स्थित अमेरिकन आश्रम की संपत्ति की जाँच को लेकर सीटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा ज्ञापन

उत्तरी हरिद्वार स्थित अमेरिकन आश्रम की संपत्ति की जाँच को लेकर सीटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा हरिद्वार

स्थानीय निवासी अभिषेक गौड़ ने बताया कि जिस स्थल पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, वहाँ कुछ लोग कार्यक्रम के माध्यम से अपनी पकड़ स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से माँग की कि उक्त संपत्ति की निष्पक्ष जाँच कर यह स्पष्ट किया जाए कि यह संपत्ति वास्तव में किसकी है, क्योंकि स्थानीय निवासियों तथा सोशल मीडिया पर इस संबंध में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। यदि कोई व्यक्ति या समूह संपत्ति पर अनधिकृत कब्जा करने की मंशा रखता है तो उन पर कानूनी कार्यवाही की जाये।

सिटी मजिस्ट्रेट कुशम चौहान ने बताया आज मुझे कुछ व्यक्तियों द्वारा आज मुझे यहां पर एक अमेरिकन आश्रम जो रानी गली भूपत वाला में स्थित है उसके भूमि के संबंध में एक ज्ञापन मुझे प्रस्तुत किया गया है उक्त ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री संबोधित है ज्ञापन उचित माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित किया जा रहा है इनके द्वारा शिकायत की गई है अमेरिका आश्रम की जो भूमि है उसको कुछ व्यक्तियों द्वारा खुर्द किया जा रहा है जिसकी जांच कराए जाने को लेकर मांग की गई है