मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव हरिद्वार दौरे पर रहे। पतंजलि गुरुकुलम के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मोहन यादव निरंजनी अखाड़े पहुंचे। निरंजनी अखाड़े में आयोजित संत सम्मेलन में साधु संतो द्वारा मोहन यादव को सनातन भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। संत सम्मेलन में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी, जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम और युगपुरुष परमानंद गिरी समेत कई संत मौजूद रहे। इस दौरान महंत रविंद्रपुरी ने कहा कि आजकल भगवान राम का विरोध करने वालों की लहर चल रही है, ऐसे लोग राम का विरोध करके पूरे सनातन का विरोध कर रहे है। राम का विरोध करने वालों को जल्द ही अखाड़ा परिषद द्वारा तनखैया घोषित किया जाएगा। तनखैया घोषित करने के लिए वो विश्व हिंदू परिषद के साथ ही अन्य धार्मिक संगठनों को भी साथ लेंगे।
2024-01-06












