बंदरों ने जंगली उल्लू पर किया हमला-देखें वीडियो

चीला में बंदरो ने एक उल्लू पर हमला कर दिया हमले में जंगली उल्लू बुरी तरह से घायल हो गया ,तुरंत इसकी सूचना यश गुजराल ने वन महकमे को दी ,सूचना मिलते ही राजा जी टाइगर रिज़र्व के कर्मी मधु सुदन और वन संरक्षक रियाज़ अली अपने साथियों चालक विकास , अल्ताफ ,अजय, समीर के साथ ने तुरंत मोके पर पहुंच कर उल्लू को रेस्क्यू किया और उल्लू की जान बचाई , स्थानीय लोगों ने इस कार्यवाही की जमकर सराहना की और सभी का धन्यवाद किया