नगर निगम ने वार्ड 17 में हटवाया अतिक्रमण
प्राथमिक विद्यालय के गेट पर लगाए गए खोखों को किया ध्वस्त, दो ठेलियां जब्त की
हरिद्वार, 17 नवम्बर। नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की टीम ने वार्ड 17 टिबड़ी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर अवैध रूप से लगाए गए तीन खोखों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया तथा दो ठेलियों को जब्त कर लिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी है। जन सुनवाई कार्यक्रम में अतिक्रमण का मामला सामने पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। निर्देशों के अनुपालन में सोमवार को उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी, मुख्य सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, अतिक्रमण हटाओ दस्ते के प्रभारी आदित्य तेश्वर ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से खोखे ध्वस्त कर दिए और ठेलियों को जब्त कर लिया। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। निगम प्रशासन ने विद्यालय के आसपास किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं करने और दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
2025-11-17










