नए साल का तोहफा, सिडकुल पुलिस ने 138 गुमशुदा मोबाइल लौटाए
नए वर्ष से पहले हरिद्वार पुलिस ने ईमानदार और भरोसेमंद पुलिसिंग की मिसाल पेश की है। सिडकुल पुलिस ने ऑपरेशन रिकवरी के तहत 138 लोगों के खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके असली मालिकों को सौंप दिया, जिससे नए साल की शुरुआत से पहले ही सैकड़ों चेहरों पर मुस्कान लौट आई। नगर कोतवाली क्षेत्र से 10 और थाना सिडकुल क्षेत्र से 128 मोबाइल फोन गुम और चोरी हुए थे, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। इनमें आईफोन, सैमसंग समेत कई महंगे स्मार्टफोन शामिल थे।
Vo1-एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा के मुताबिक सभी गुमशुदा मोबाइलों का डेटा सीईआईआर पोर्टल पर अपलोड कर तकनीकी सर्विलांस के जरिए लगातार ट्रैकिंग की गई। इसी तकनीकी निगरानी के चलते एक-एक कर सभी 138 मोबाइल बरामद कर लिए गए।
पुलिस ने मोबाइल स्वामियों को थाने बुलाकर विधिवत सत्यापन के बाद उनके फोन सुपुर्द किए। नए साल से पहले सिडकुल पुलिस की इस कार्रवाई ने आम लोगों का भरोसा और मजबूत किया है और यह संदेश दिया है कि हरिद्वार पुलिस सिर्फ कार्रवाई ही नहीं, भरोसा भी लौटाती है।





