नॉरकोटिक्स टीम ने नशीले इंजेक्शन समेत दो दबोचे


हरिद्वार, 19 अगस्त। नॉरकोटिक्स टीम ने नशीले इंजेक्शन समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 30 नशीले इंजेक्शन व बाइक बरामद की गयी है। मादक पदार्थो और नशीली दवाओं की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नॉरकोटिक्स टीम के एसआई रणजीत सिंह ने हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, राजवर्धन व मुकेश कुमार के साथ रेगुलेटर पुल के पास स्थित गिर्दा मंदिर तिराहा के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार आरोपी शाहिद पुत्र तहसील व जाहिद पुत्र जहांगीर निवासी ग्राम एकड़ खुर्द थाना पथरी नशीले इंजेक्शन समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर स्वापक औषधि और मन प्रभावित पदार्थ अधिनियम में मुकद्मा दर्ज किया गया है।