हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों के घुसने का सिलसिला लगातार जारी है। अभी तक ये जंगली हाथी रिहायशी इलाकों नजर आ रहे थे। मगर अब जंगली हाथी बहादराबाद तक जा पहुंचे। वहीं इन हाथियों की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में हाथियों का झुंड रिहायशी इलाकों और बाजार में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि इन हाथियों ने किसी को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचाया लेकिन भीड़भाड़ वाले इलाके में वह कई वाहनों की तरफ गुस्से से आगे बढ़ता हुआ जरूर दिखाई दे रहा है। कुछ लोग भी अपनी जान जोखिम में डालकर हाथियों की वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वहीं डिविजनल फॉरेस्ट ऑफीसर (डीएफओ) वैभव कुमार ने बताया पिछले दो महीनों से रिहायशी इलाकों में हाथियों का आवागमन निरंतर बना हुआ है इनको रोकने के लिए हमारे द्वारा 40 लोगों का एक दल भी बनाया गया है जो हाथियों को रोकने के लिए और हमारे स्थानीय लोगों को सुरक्षा देने के लिए काम कर रहा है इस संबंध में तकनीकी विशेषज्ञों की राय लेने के लिए भी हमारे द्वारा चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन को पत्र भी भेजा गया है इसमें जल्द ही हम जो भारतीय वन्य जीव संस्थान है उसके विशेषज्ञों को हरिद्वार में लाने वाले हैं उनके साथ बैठकर इसमें रणनीति बनाई जाएगी कि किस तरीके से इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाए हमारे द्वारा जो मेल हाथी है उसको रेडियो कॉलर लगाने का भी प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेजा गया है।
2024-12-03