विश्वप्रसिद्ध तीर्थस्थल हरकीपौड़ी पर अश्लील रील्स या वीडियो बनाने वालों की अब खैर नहीं। मामले में पुलिस ने ऐसे यात्रियों को चेतवानी दी है कि देवभूमि के पवित्र तीर्थस्थलों पर सामाजिक मर्यादा को भंग करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मंगलवार को हरकीपौड़ी पर भगवा कपड़ों में डांस कर रील बना रहे युवक युवती और गंगा स्नान कर रहे यात्रियों में खासी नोक झोंक हुई थी।

मामले में पुलिस पहले भी ऑपरेशन मर्यादा के तहत अभियान चलाते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर चुकी है। चारधाम यात्रा और गर्मी की छुट्टियों में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री हरिद्वार पहुंचते हैं। ऐसे में एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने एक बार फिर यात्रियों को तीर्थ क्षेत्र की मर्यादा का ध्यान रख कर ही आचरण करने की चेतावनी दी है।