रविवार को गंगा दशहरा के पावन पर्व पर हरिद्वार में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का ताँता उमड़ पड़ा

रविवार को गंगा दशहरा के पावन पर्व पर हरिद्वार में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का ताँता उमड़ पड़ा। उत्तर प्रदेश,हरियाणा, और दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों के श्रद्धालु शनिवार देर शाम से ही हरिद्वार पहुंचना शुरू हो गए थे।

जिसके कारण हरिद्वार के सभी होटल धर्मशालाएं पूरी तरह से भर गए। गंगा स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं का मानना है कि गंगा दशहरा पर गंगा में स्नान करने का विशेष महत्व होता है इसी लिए वे अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान को आये है।