नाग पंचमी के अवसर पर श्रद्धालु कर रहे भगवान नाग देवता के दर्शन
हरिद्वार
नाग पंचमी में पावन पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार के मंदिरों में श्रद्धालु सुबह से ही पूजा अर्चना कर रहे हैं। हरिद्वार क्षेत्र के ज्वालापुर में स्थित श्री बागो वाले बागेश्वर देवता प्राचीन मन्दिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। यह मंदिर 300 वर्ष पुराना है और यहाँ की मान्यता है कि यदि नाग पंचमी पर सच्चे भाव से नाग देवता को प्रसाद के रूप में दूध,जल,धतूरा,मिष्टान आदि अर्पित करते हैं। तो उनके सभी कष्ट दूर हो जाते है। आज के दिन पुजा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति और मन से सांप का भय समाप्त होता है। इस दिन उपवास रखना और भी फलदायक होता है। इसके प्रभाव से कार्यों में आ रही बाधाएं, कर्ज, तनाव और रोग दूर होते हैं। शास्त्रों में नाग को भगवान शिव का गहना भी माना जाता है। इसी लिए भक्त मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं।












