डीएम के आदेश पर तेज़तर्रार अफसर डिप्टी कलेक्टर मनीष सिंह ने छापा मारकर पकड़ा

डीएम के आदेश पर तेज़तर्रार अफसर डिप्टी कलेक्टर मनीष सिंह ने छापा मारकर पकड़ा तेल चोरी का खेल

हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र में टैंकर से तेल चोरी के खेल का पर्दाफाश हुआ है। जिले के तेजतर्रार अफसर डिप्टी कलेक्टर मनीष सिंह ने चिड़ियापुर में दो टैंकरों से तेल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।


जिलाधिकारी कर्मेद्र सिंह को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि नजीबाबाद राजमार्ग पर बीपीसीएल के टैंकरों से तेल चोरी कर बाजार में बेचा जा रहा है। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर मनीष सिंह को पूरे मामले के खुलासे के निर्देश दिए थे डिप्टी कलेक्टर मनीष सिंह ने छापा मारकर दो टैंकरों से तेल निकालते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया लेकिन मौके पर तेल निकाल रहे लोग अपने अपने दोपहिया वाहन छोड़कर फरार हो गए। टैंकरों के चालक क्लीनर ने पूरा सीन दोहराया कि किस तरह से तेल चोरी किया जाता है और फिर कैसे गैंग से जुड़े लोग उसे बाजार में उतार देते है। जहाँ पर यह टैंकरों से तेल चोरी का खेल चल रहा था वह एरिया उत्तर प्रदेश बॉर्डर से लगा हुआ है।

और संभवतः चोरी किया हुआ तेल वहाँ भी ले जाया जा रहा हो यह एक अंतरराज्यीय गिरोह प्रतीत होता है। इनके पास से तेल चोरी करने के औजार भी बरामद हुए हैं।