भारत-पाकिस्तान सीमा पर चल रहे तनाव से साधु संतों में आक्रोश

हरिद्वार

भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रहे तनाव से साधु संतों में भी आक्रोश नजर आ रहा है। धर्मनगरी हरिद्वार में हिंदू रक्षा सेना से जुड़े साधु संतों और कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए झंडा जलाया। चंद्राचार्य चौक पर इकट्ठा हुए आक्रोशित संतों ने पाकिस्तान का झंडा जलाते हुए खूब नारेबाजी की और अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन कर रहे हिंदू रक्षा सेवा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पाकिस्तान अपनी कायराना हरकत से बाज नहीं आ रहा है। अब मोदी जी को पाकिस्तान पर सीधा हमला कर उसका नक्शा पृथ्वी से खत्म कर देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भारत की सेना को जरूरत हुई तो हिंदू रक्षा सेना का एक-एक कार्यकर्ता सीमा पर जाकर पाकिस्तान पर चढ़ाई करने से भी पीछे नहीं हटेगा।